Tuesday 3rd of December 2024 06:05:02 PM
HomeLatest Newsछतरपुर में बोलेरो से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

छतरपुर में बोलेरो से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

 

छतरपुर (उज्ज्वल दुनिया)ः छतरपुर पाटन के बुढ़ी गांव निवासी सुदामा के घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। निमंत्रण कार्ड बांटकर लौट रहे सुदामा सिंह(25) की आज सुबह छतरपुर थाना क्षेत्र के जपला रोड स्थित गोपालपुर गांव में समीप ईंट भट्ठा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसके साथ कार्ड बांटने गया विश्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी प्रदीप सिंह (26) की भी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतक सुदामा के चाचा की अगले महीने शादी है। इसी को लेकर दोनों निमंत्रण कार्ड बांटने खेंदरा गांव गये थे। घर लौटने के दौरान बाइक की एक बोलेरो(जेएच03एन 0517)से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर बोलेरो को मौके पर छोड़ भाग निकला। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दोनों युवक को घसीटते हुए कुछ दूर ले गया, जिससे बाइक के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही छतरपुर थाना के सब इंस्पेक्टर प्रियरंजन कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद सड़क पर पड़े दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments