Tuesday 16th of September 2025 11:00:24 AM
HomeBreaking Newsचौपारण में धर्म परिवर्तन का LIVE वीडियो

चौपारण में धर्म परिवर्तन का LIVE वीडियो


प्रखंड में धर्म परिवर्तन की होड़ : शेखर गुप्ता

चौपारण में 158 मिशनिरियां धर्म परिवर्तन के काम में सक्रिय- वीएचपी

………………………………….
उज्ज्वल दुनिया संवाददाता

चौपारण। इन दिनों चौपारण में 158 मिशनिरियां धर्म परिवर्तन करने का काम कर रही हैं। पहले गुपचुप तरीके से अंधेरी रात में धर्म परिवर्तन का काम होता था लेकिन अब खुलेआम दिनदहाड़े यह काम हो रहा हैं। धर्म परिवर्तन एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में देखा जा रहा है। जिसे रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती हो गई है।

मालूम हो कि प्रखंड के कई पंचायतों में खुलेआम ईसाई मिशनरियों की कई संस्थाएं इस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। इस बात की जानकारी देते हुए विहिप के प्रखंड महामंत्री शेखर गुप्ता ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में सनातन धर्म खतरे में पड़ सकता है।

चौपारण के नावाडीह हरिजन टोला में धर्म परिवर्तन का वीडियो

चौपारण के नावाडीह हरिजन टोला में इस तरह का प्रयास करते हुए देखा गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां ईसा मसीह के प्रति आस्था जताते हुए प्रार्थना सभा में शामिल हुए। पूछे जाने पर शेखर गुप्ता ने कहां की इस तरह का कार्य पूरे प्रखंड में तेजी के साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सनातन विरोधी धर्म के लोगों ने हिंदु धर्म को संकुचित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की जरूरत है। मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के शंकर कुमार रवि, पंकज वर्णवाल, हिमांशु वैध, अंकित सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon