बड़कागांव–प्रखंड के चेपा कला के स्थानीय ग्रामीणों ने अपने 12 सूत्री मांग को लेकर किया आंदोलन शुरू। जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में त्रिवेणी सैनिक माइनिंग कंपनी कोयला खनन का कार्य कर रही है और उसके अधिग्रहन क्षेत्र के ब्लास्टिंग धूल एवं प्रदूषित वातावरण से ग्रसित हमारे ग्रामीण हैं। और हम सभी ग्रामवासी बेरोजगार हैं। जिसको लेकर कंपनी के द्वारा पिछले डेढ़ साल से हम लोगों को रोजगार से जोड़ने की बात की जा रहा था। जिसको लेकर पिछले 3 जुलाई से ट्रांसपोर्टिंग सड़क को जाम किये थे। जिस को संज्ञान में लेते हुए झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा 4 सदस्य टीम गठित कर ग्रामीणों के हक में काम करने की बात कही थी जो आज तक पूरा नहीं हो पाया इसलिए हम सभी चेपाकला के ग्रामीण पुनः अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर ट्रांसपोर्टिंग सड़क चेपा कला में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना पर बैठे हैं। उपेंद्र कुमार, अवेश कुमार,शंकर कुमार, सिकंदर कुमार, इंद्रनारायण राणा,रामकृपाल राणा, बालेश्वर तूरी, विजय महतो, देवेंद्र ठाकुर, रतन शर्मा,बालेश्वर विश्वकर्मा,होरिल ठाकुर, राजेंद्र महतो सहित अन्य धरने पर बैठे हैं।
चेपा कला के ग्रामीणों ने अपने 12 सूत्री मांग को लेकर दीया धरना
RELATED ARTICLES