Saturday 8th of November 2025 03:57:32 PM
HomeBreaking Newsचीन में BBC पर प्रतिबंध, गलत रिपोर्टिंग का आरोप

चीन में BBC पर प्रतिबंध, गलत रिपोर्टिंग का आरोप

प्रतिबंध के बाद बीजिंग स्थित BBC दफ्तर

चीन ने बीबीसी को अपने देश में प्रतिबंधित कर दिया है । चीन की सरकार ने अपने बयान में कहा है की बीबीसी ने कोरोना संकट और उइगर मुसलमानों को लेकर दुनिया भर में चीन के खिलाफ झूठ फैलाया जिससे चीन की बहुत बदनामी हुई । यह निष्पक्ष पत्रकारिता के मानदंडों के खिलाफ है ।

चीन की सरकार ने क्या कहा ?

चीन की सरकार ने कहा है कि खबरें सत्य पर आधारित ( truthful and fair ) होनी चाहिए, लेकिन बीबीसी ने ऐसी पत्रकारिता कि मानों वो चीन की छवि को धूमिल करने के मिशन पर लगे हुए थे । वु”हान से कोरोना वायरस फैला” इस झूठ को दुनियाभर में स्थापित करने में बीबीसी और अमेरिकन मीडिया की बड़ी भूमिका रही । इसी तरह सीएनएन और बीबीसी ने दुनिया को ये समझाने की कोशिश की कि वहां उइगर मुसलमानों पर बहुत अत्याचार हो रहा है । इन सभी रिपोर्ट में “दूसरे पक्ष” की राय को कभी महत्व नहीं दिया गया ।

ब्रिटेन ने बताया बदले की कार्रवाई

ब्रिटेन में चीन के टीवी चैनल सीजीटीएन का लाइसेंस रद्द होने के बाद अब चीन से ब्रिटिश मीडिया के प्रतिनिधियों को निकाला जा सकता है। सीजीटीएन के बारे में खबर आने के तुरंत बाद चीन ने ब्रिटिश मीडिया खासकर बीबीसी पर सख्त आरोप लगाए और उससे माफी मांगने को कहा। ब्रिटेन ने चीन के इस कदम को “बदले की कार्रवाई” करार दिया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments