उज्ज्वल दुनिया/रांची । नार्थ ईस्ट, झारखंड, महाराष्ट्र में धर्म परिवर्तन करने वाले मिशनरियों पर बड़ी कार्यवाई करते हुए गृह मंत्रालय ने चार बड़े मिशनरियों का एफसीआरए लाइसेंस गृह मंत्रालय ने रद्द किया। इतना ही नहीं अमेरिका के दो बड़े चर्च द्वारा चलाये जा रहे मिशनों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है । इस तरह कुल छ ईसाई संस्थानों के एफसीआरए लाइसेंस रद्द किया गया है ।
झारखंड के दो बड़े ईसाई संस्थानों के लाइसेंस रद्द
सरकार ने अभी हाल ही में चार मिशनरी संगठनों के विदेशी पैसे से जुड़े लाइसेन्स निलंबित किए हैं, जिनमें झारखंड में स्थित एक्रीकोसूलिस नॉर्थ वेस्टर्न गॉसनर इंजीलिकल, मणिपुर में स्थित इंजील चर्चों एसोसिएशन (ईसीए), झारखंड में बसे उत्तरी इवेंजेलिकल लूथरन चर्च और मुंबई में स्थित न्यू लाइफ फेलोशिप एसोसिएशन (एनएलएफए) भी शामिल है।
बता दें कि किसी भी NGO को विदेशी फण्ड्स प्राप्त करने के लिए एफसीआरए लाइसेंस बहुत आवश्यक है। इनमें से एक जर्मनी से, एक वेल्स से, एक न्यूज़ीलैंड से तो एक अमेरिका से संबंध रखता है।
अमित शाह के नेतृत्व वाले गृह मंत्रालय के डाटा के अनुसार न्यू लाइफ फेलोशिप एसोसिएशन का एफसीआरए लाइसेंस 10 फरवरी को निलंबित किया गया था।