उज्ज्वल दुनिया, चतरा(गीतांजली)। चतरा पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
एसपी ऋषव झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र के भुरकुड़वा गांव से टीएसपीसी के एरिया कमांडर नाथो गंझू उर्फ भगीरथ को गिरफ्तार कर लिया है।
यह जानकारी गुरुवार को सिमरिया के एसडीपीओ आलोक प्रियदर्शी ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि एसपी को मिली सूचना के आलोक में टीएसपीसी सदस्य की गिरफ्तारी के लिए उनके नेतृत्व में एक टीम बनी। टीम के सदस्यों ने नाथो गंझू को घर से गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 प्वाइंट 315 बोर की एक अमेरिकन राइफल, पांच जिंदा गोली, एक स्प्रिंगफील्ड राइफल, इसकी 10 जिंदा गोली, 10 एके-47 की गोली, प्रिंटेड 60 पर्चा और दो कीपैड मोबाइल बरामद किया गया।
टीम में थाना प्रभारी विवेक कुमार, एसआई अनिरुद्ध कुमार सिंह, एएसआई विनोद कुमार तिवारी, हवलदार कृष्ण लाल हाजरा, पंकज कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार व चीकू कुमार यादव शामिल थे।