कोलकाता। यास चक्रवात के मद्देनजर कलकत्ता हाई कोर्ट ने 26 और 27 मई को सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई को स्थगित कर दिया है। इस दोनों दिन हाई कोर्ट में किसी भी मामले की सुनवाई नहीं होगी।हाई कोर्ट ने एक अधिसूचना जारी कर कहा, ’26 और 27 मई 2021 को सूचीबद्ध सभी मामले जो उपरोक्त संकट के कारण नहीं उठाए जा सकते हैं, उन्हें संबंधित सभी बेंच या बेंच के सामने अगले उपलब्ध दिन पर स्वचालित रूप से सूचीबद्ध किया जा सकता है।’
दरअसल, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात ‘यास’ में बदल चुका है और इसके अत्यंत भीषण चक्रवात में बदलने के बाद 26 मई को ओडिशा- बंगाल के तटों से गुजरने का अनुमान है। इस चक्रवात के कारण भारी तबाही की आशंका है।