सहारनपुर। भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने डा. राजकुमारी बंसल के बारे में कहा है कि यदि, उनका भीम आर्मी से कोई जुड़ाव है भी तो इसमें गलत क्या है। हाथरस के चर्चित प्रकरण में पीड़ित परिवार के घर दो दिन बिताने वाली जबलपुर की डा. राजकुमारी बंसल के भीम आर्मी से जुड़ाव की चर्चा के बीच चंद्रशेखर ने सोमवार देर रात टेलीफोन पर बताया कि डा. राजकुमारी सबके सामने हैं, जांच चल रही है, और जिन्हें पूछताछ करनी हो कर सकता है।
चंद्रशेखर ने कहा कि पहली बात तो यह कि राजकुमारी का भीम आर्मी से कोई जुड़ाव नहीं है। दूसरा यह कि अगर, राजकुमारी भीम आर्मी से जुड़ी हैं भी
तो इसमें गलत क्या है। कोई व्यक्ति अगर किसी का दुख बांटने कहीं जा रहा है, तो इसमें क्या गलत है। हम भी कमजोर लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं, यही हमारी राजनीति है।