ग्राविमं ने डीसी के साथ चक्रवर्ती तूफान याश से प्रभावित गांव का किया दौरा
बरहड़वा/प्रतिनिधि
पिछले दिनों चक्रवर्ती तूफान याश से ग्राविमं आलमगीर आलम के विस क्षेत्र सह गृह प्रखंड के प्रभावित गांवों का दौरा मंगलवार को डीसी रामनिवास यादव के साथ किया। दौरे के क्रम मे प्रभावित गांव के वैसे किसानों व परिवारों से भी मिल उन्हें उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। मंत्री आलम ने बताया कि याश चक्रवर्ती तूफान मे गुमानी नदी का जल स्तर बढ़ने से किसानों की फसल को जो नुकसान पहुंचा है उस क्षति की भी समीक्षा की जा रही है जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा मिल सके। डीसी रामनिवास यादव ने कहा जिला व अनुमंडल और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को याश से लोगो को सुरक्षित करने के लिए सरकार के दिशा निर्देश पर होम वर्क के साथ सज थी और टीम क्षेत्र में लगातार सर्वे कर जो भी क्षति हुई है उसकी समीक्षा कर मुआवजा के लिए सरकार को प्रेषित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण मे है। डीसी के साथ डीएफओ मनीष तिवारी, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू समेत अन्य थे। वहीं ग्राविमं के काफिले मे अशोक दास, मोफ्फकर हुसैन, मो.सफातुल्लाह, नाबिद अंजुम, निजाम, अख्तारूल वैगरह थे।