Wednesday 12th of March 2025 08:05:13 PM
HomeBreaking Newsगोविंदपुर के पास भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों...

गोविंदपुर के पास भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

उज्ज्वल दुनिया /धनबाद । धनबाद में सोमवार सुबह पूर्वी टुंडी के गोविंदपुर साहेबगंज मुख्य सड़क पर पगलामोड़ के पास सड़क दुघर्टना में पांच लोगों की मौत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में सिर्फ कार चालक की जान बची है। उसे गंभीर हालत में धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सभी लोग पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के पंडित मोहल्ले के एक ही परिवार के थे। 

बताया जाता है कि पाकुड़ के सुवेश मिश्रा अपने बेटे बेटे रंजीत मिश्रा, रंजीत की पत्नी मीरा मिश्रा और उनके दो बच्चों के साथ गया से लौट रहे थे। सभी गया में रंजीत मिश्रा की साली के शादी के सिलसिले में गए थे। सोमवार की सुबह धनबाद से जामताड़ा की ओर जाते समय पागलामोड़ के पास सड़क किनारे खड़े सीमेंट लदे ट्रक को पीछे से उनकी कार ने टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी लोग मलबे में फंस गए। टक्कर की तेज आवाज से आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। 

ग्रामीणों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे चालक को बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया। जबकि कार में सवार अन्य सुवेश मिश्रा समेत परिवार के पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में फंसे शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद भी लेनी पड़ी। मोहल्लेवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग गया जिले के मूल निवासी थे। करीब 6 साल पूर्व ही ये लोग पाकुड़ आकर बसे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments