Thursday 25th of December 2025 03:50:36 PM
HomeBreaking Newsगोमिया के टुटी झरना में रातभर पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी,...

गोमिया के टुटी झरना में रातभर पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, दो जवान घायल

154 बटालियन कंपनी के घायल जवान सत्येंद्र । इन्हें सीने में गोली लगी है।

बीती रात दस बजे गोमिया थाना क्षेत्र के टुटी झरना जंगल मे जिला पुलिस, सीआरपीएफ और सैप के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ । रात भर दोनों ओर से गोलीबारी होती रही ।

ये मुठभेड़ बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगो पहाड़ी के तलहटी में बसा टूटी झरना में सीआरपीएफ जवान और माओवादियों के मिथिलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो के दस्ते के बीच हुई । दोनों ओर से भीषण गोलीबारी की सूचना मिल रही है। इसमें सीआरपीएफ के दो जवान को गोली लगी है। घायल दोनों जवानों को रांची मेडिका में इलाज चल रहा है।

जवान विष्णु, इन्हें छूकर गोली निकल गई । इन्हें मामूली जख्म है ।

एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस द्वारा चलाये गये सर्च अभियान मे पुलिस बल ने नक्सलियों का हथियार एके 47 कारतूस तथा दैनिक इस्तेमाल मे लाया जाने वाला सामान बरामद किया है। एस पी ने बताया कि नक्सलियों को कितनी हानि हुई है इसका आकलन अभी संभव नहीं है । मुठभेड़ मिथलेश दस्ते के साथ हुई है ।

मुठभेड़ की जानकारी देते बोकारो एसपी चंदन कुमार झा
नक्सलियों से बरामद सामान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments