Wednesday 22nd of October 2025 01:34:11 PM
HomeBreaking Newsगोड्डा में अपने आप मर रहीं मुर्गियां, बर्ड फ्लू की आशंका से...

गोड्डा में अपने आप मर रहीं मुर्गियां, बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत

डुमरिया गांव में अपने आप मर रही हैं मुर्गियां


गोड्डा। मुर्गी पालन केंद्र में एकाएक मुर्गी के मरने की घटना के बाद डुमरिया गांव के लोगो ने बर्ड फ्लू के फैलने की आशंका  घर कर गई है। शुक्रवार की सुबह गांव के सार्वजनिक पोखर के किनारे कई मुर्गा मरे हुए मिले जिसे गांव के ही मुर्गी पालको ने लेकर फेंक दिया था।

घटना की ख़बर फैलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण पोखरा पर जुट गए और मरे हुए मुर्गा को इस तरह से खुले में फेकने का विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही चार घरों में अवैध रूप से मुर्गी पालने का काम किया जा रहा है। ऐसे मुर्गी फार्म के संचालन में सरकार की ओर से किसी भी दिशानिर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है। यहां तक की सरकार के कोई कर्मचारी भी इस और झांकने नहीं आते हैं। अगर केंद्र पर मुर्गे की मौत हुई है तो उससे इस तरह खुले में फेंकने की बजाय मरे हुए मुर्गे को मिट्टी में जमींदोज कर देना चाहिए था ताकि किसी प्रकार का वायरस फैलने की आशंका ना हो। 

खुले में फेंक दी गईं मरी हुई मुर्गियां

अभी देश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू के फैलने की खबरें मिल रही है ऐसे में परहेज किया जाना अति आवश्यक है। एक तो करोना की मार लोग पहले से झेल रहे है उसपर अब बर्ड फ्लू की आशंका ने लोगो के मन में भय पैदा कर दिया है।  मृत मुर्गा के फेकने से नाराज़ ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशाशन को भी दिया और उचित कार्रवाई की मांग किया है ताकि किसी प्रकार का अनहोनी न हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments