राजेश कुमार
गिरिडीह : जिले के तिसरी प्रखण्ड अन्तर्गत गुमगी पंचायत के खिड़कियां मोड़ गाव में शनिवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे भोजन बनाते समय रसोई गैस का सिलेंडर फटने से 7 कमरे का एक सीमेंटेड मकान ध्वस्त हो गया। घटना में दो महिला और दो बच्चे की मौत हो गई है।
मृतकों मे बुधन राय की 55 वर्षीय पत्नी कैमेसरी देवी, बुधन राय के पुत्र लिलो राय की 28 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी, लिलो राय के दो पुत्रों में 5 वर्षीय अंकित कुमार और एक माह के नवजात शिशु की मौत हो गई है।
विस्फोट इतनी भयानक थी कि विस्फोट के बाद घटना स्थल से लगभग 100 फिट दूरी पर किसी का सर तो किसी का पैर बिखरा पड़ा है।
बताया जाता है कि घटना के समय गृहस्वामी बुधन राय और उसका 8 वर्ष का एक पोता लघु संका के लिए घर से बाहर निकलाथा जिस कारण दोनो दादा पोता सुरक्षित है।
घटना की सूचना मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और दो जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त हुए मकान के मलबे को उठाने और बचाव व राहत का प्रयास किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरी रात भर जेसीबी चलने के उपरांत ही मलवे से शव को निकाला जा सकेगा।
सूत्रों के अनुसार रसोई गैस सिलेंडर फटने से इतनी बड़ी घटना नही हो सकती। आस पास गैस सिलेंडर से हटकर दुर्गंध बताया जा रहा है ।