चंदवारा : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुवे कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए पूरे राज्य में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। लोगों को नियमों का अनुपालन करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है। आवश्यक सामग्री से जुड़ी दुकानों को छोड़कर शेष सभी दुकानें को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है, इसके बावजूद कुछ लोग गैर जरूरी दुकानों का संचालन कर रहे है। सोमवार को अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उरवा के सुमित शु स्टोर,रंजय श्रृंगार व जेनरल स्टोर,गंन्गे शॉप स्टूडियो व मोबाइल,यादव इलेक्ट्रिकल,
रितिक श्रृंगार स्टोर को खुला पाया,इन सभी के संचालकों के खिलाफ झारखंड सरकार के निर्देशो का उलंघन करने को लेकर चंदवारा थाना में मामला दर्ज करवाया है। अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उसका पालन करना सबों के लिए जरूरी है, लोग घरों में रहे, बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकलें और जब भी घर से निकलें तो मास्क जरूर लगाएं।
गैर जरूरी दुकानो का संचालन कर रहे 5 दुकानदारो पर की गई कार्रवाई, मामला दर्ज
RELATED ARTICLES

