Friday, March 29, 2024
HomeLatest Newsगिरिडीह के रतन कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक

गिरिडीह के रतन कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक

झारखंड के शान को इस प्रदेश में ही नहीं बल्कि इसे सम्पूर्ण भारत में बढ़ाने का काम किया है राजधनवार के निवासी श्री मान रतन कुमार ने। गिरीडीह जिले के राजधनवार प्रखंड में रहने वाले श्री बजरंगी साव के प्रथम सुपुत्र श्री मान रतन कुमार को अपनी उत्कृष्ट & सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से समानित किया गया है । यह जानकारी आज़ादी दिवस के पूर्व संध्या दिनांक – 14.08.2020 को भारत सरकार द्वारा जारी किया गया हैं । श्री रतन कुमार CISF में वरिष्ट कामंडैंट के पद पर GP Head Quarters, New Delhi office में कार्यरत हैं। श्री रतन कुमार पिछले 24 वर्षों से CISF में कार्यरत है तथा इनके कार्य निपुणता एवं कौशलता को देखते हुए भारत सरकार ने इन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक़ – सराहनीय श्रेणी में प्रदान करने की घोषणा की हैं। यह गिरीडीह जिले एवं समस्त झारखण्ड प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश के एक लाल ने राज्य का नाम रौशन किया हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments