
एसपी के नेतृत्व पुलिस जुटी खोजबीन में
★ घटना तराटांड़ थाना क्षेत्र के कुण्डलवादह गांव की
★युवक को उसका एक दोस्त अपने साथ ले गया था। बाद में उसी ने उसके अपहरण होने की बातें परिजनों को बताई
[आफताब आलम]
गिरिडीह/गांडेय : कुण्डलवादह पंचायत के कुण्डलवादह गांव से एक 17 वर्षीय युवक के अगवा कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। अपहृत युवक अनवरुल्लाह का पुत्र मो नईमुल्लाह बताया जाता है।
परिजनों की माने तो युवक बुधवार की शाम 7 बजे युवक के एक दोस्त इकराम अंसारी पिता मुख्तार अंसारी ने उसे घर से बुला कर अपने साथ ले गया उसके बाद युवक घर नही लौटा। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि युवक को घर से बुला कर ले जाने वाले दोस्त ने ही घर मे आ कर बताया कि उसके दोस्त नाईमुल्लाह का किसी ने अपहरण कर लिया है।
परिजनों को जब युवक के अपहरण की जानकारी मिली तो परिजन देर रात स्थानीय ताराटांड़ थाना में इसकी लिखित सूचने दी। बताया गया कि अपहृत युवक के ही मोबाईल से एक बार परिजनों की बात हुई। जिसमें अपहरणकर्ता द्वारा कहा गया कि सुबह 9:00 बजे तक 15 लाख रेडी रखना स्थान बाद में बता दिया जाएगा।
युवक के अपहरण की सूचना मिलने पर जिले के पुलिस कप्तान अमित रेणु तथा क्षेत्र के डीएसपी के नेतृत्व में ताराटांड़ थाना की पुलिस सदलबल मौका-ये-वारदात की जांच पड़ताल करने में जुटी है। पुलिस द्वारा कई संभावित ठिकानों में छापेमारी भी की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को अपहरणकर्ता से सम्बंधित कोई सुराग पता नहीं चल पाया है।