गिरिडीह : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीमा देसाई वोमेन्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 के एलो टीम में गिरिडीह की श्रेयांशी का चयन किया गया है।
संतोष तिवारी कोचिंग कैम्प की स्टूडेंट गिरिडीह की अंडर-19 महिला खिलाड़ी श्रेयांशी को अगामी 6 फरवरी 2021 को जमशेदपुर के राजहंस होटल में अपनी कोच सुनीता लोधा को रिपोर्टिंग करनी है।
यह जानकारी झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रमेश यादव को ई-मेल के माध्यम से दी गई। श्रेयांशी को एलो टीम में जगह मिलने पर गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से श्रेयांशी को शुभकामनाएं दी गयी।
गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि सत्र 2020-21 का जिला स्तरीय टूर्नामेंट लॉक डाउन की वजह से शुरू नहीं हो पाया था। यह टूर्नामेंट जिला प्रशासन की अनुमति से 2 माह विलंब 20 फरवरी से शुरू होगा। चूँकि इस बार इस बड़े टूर्नामेंट के लिए समय काफी कम बचा है इसलिए टूर्नामेंट के ए डिवीजन और बी डिवीजन दोनों ही मैच नॉक-आउट खेला जाएगा। टूर्नामेंट का एंट्री फॉर्म 3 फरवरी से मकतपुर स्थित कार्यालय में उपलब्ध होगा जिसे जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी होगी।