Sunday 8th of September 2024 12:09:34 AM
HomeNationalगिरिडीह: एक करोड़ के इनामी पतिराम मांझी समेत 9 नक्सलियों पर चलेगा...

गिरिडीह: एक करोड़ के इनामी पतिराम मांझी समेत 9 नक्सलियों पर चलेगा देशद्रोह का केस

नौ बड़े इनामी माओवादियों के खिलाफ दी गई अभियोजन स्वीकृति

गिरिडीह । जिले में हुई नक्सली वारदात में शामिल भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य व एक करोड़ के इनामी नक्सली पतिराम मांझी समेत नौ नक्सलियों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। जिला अधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई को सही ठहराते हुए उपरोक्त नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुशंसा की है।

पुलिस के अनुसार राज्य सरकार के गृह-कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग को भेजे गए प्रतिवेदन में एक करोड़ का इनामी पतिराम मांझी, 25 लाख का इनामी हार्डकोर अजय महतो उर्फ टाइगर, दस-10 लाख के इनामी रामदयाल महतो, प्रशान्त मांझी, पांच लाख के इनामी नूनूचंद महतो, लक्ष्मण राय, दीनदयाल कोल्ह और दो अन्य नक्सली शामिल हैं। इन सभी भाकपा माओवादियों के रिवलाफ पीरटाड़, मधुक्न और गिरिडीह मुफसिल थानों में अलग-अलग मामले दर्ज हैं। ये सभी आरोपित माओवादी पारसनाथ के इलाके में नक्सली गतिविधियाें को अंजाम देते रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments