Thursday 31st of July 2025 04:30:13 PM
HomeLatest Newsगांव को सजाना,हर घर तक पानी हमारी प्राथमिकता

गांव को सजाना,हर घर तक पानी हमारी प्राथमिकता

कार्यक्रम को सम्बोधित करते विधायक सुदेश महतो

लोवाहातू पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

सिल्ली संवाददाता-अवधेश महतो

रांची । राहे प्रखंड के लोवाहातू पंचायत के कोलमा स्कूल मैदान में गुरूवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुदेश महतो उपस्थित हुये। कार्यक्रम में प्रखंड व अंचल के अधिकारी के अलावे विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी भी शामिल थे।

विधायक सुदेश महतो ने कहा कि क्षेत्र के विकास व रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में अधिकारी योजनाबद्ब तरीके से काम करें।ग्राम सभा में योजना बनाकर उसे क्रियान्वित किया जाये। गांव को सजाना,गांव में रोजगार उपलब्ध कराना,हर घर तक पानी पहूंचाना हमारी प्राथमिकता होगी।इस क्षेत्र के वृद्बा व विधवा पेंशन से वंचित और राशन से वंचित परिवारों को सूचीबद्ब कर सरकारी योजना में जोड़ने का निर्देश दिया।

दीदीबाड़ी योजना के तहत महिला समूह को लाभान्वित करने के लिए जोड़ा जा रहा है। हमारा प्रयास शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल ओर सिंचाई व्यवस्था की सुधार करने की है। कार्यक्रम में विधायक द्वारा लाभुको को वृद्धावस्था पेंशन को स्वीकृति पत्र तथा ग्रीनकार्ड वितरण किया गया।

मौके पर वरीय पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, बीडीओ रवि प्रकाश , पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता तेलेस्फोर मिंज,वन विभाग,चिकित्सा, सीडीपीओ,कल्याण, कृषि ,सहकारिता,आपूर्ति शिक्षा,मनरेगा, बिजली,सिचाई,जेएसपीएल अधिकारी, सहित जिप सदस्या रजिया खातुन, उप प्रमुख राजकिशोर मेहता,मुखिया जगतपाल मुंडा,संजय सिर्द्धार्थ, रंगबहादुर महतो, कमला यादव,किरीटी महतो, गदाधर महतो, पंचायत के सभी ग्राम प्रधान,पंचायत समिति सदस्य ,वार्ड सदस्य समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments