गर्भपात क़ानूनों के समर्थन में अमेरिका के सभी 50 राज्यों में हज़ारों लोगों ने रैली निकाली
Ujjwal duniya: टेक्सस में नए क़ानूनों के ख़िलाफ़ ये लोग इकट्ठा हुए थे, जिसके तहत राज्य में गर्भपात को सीमित कर दिया गया है.इसके बाद गर्भपात के समर्थकों को डर है कि उनको मिले संवैधानिक अधिकारों को वापसलिया जा सकता है.
आने वाले महीनों में सुप्रीम कोर्ट रो वर्सेज़ वेड मामले को पलट सकती है. इस केस के आधार पर ही 1973 में देश भर में गर्भपात को क़ानूनी रूप से वैध बनाया गया था. वॉशिंगटन डीसी में प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग तक मार्च किया. उनके हाथों में ‘गर्भपात को क़ानूनी बनाओ’ लिखे पोस्टर थे
क्या है गर्भपात क़ानूनटेक्सस प्रांत के ऑस्टिन में भी रैलियां हुई हैं. टेक्सस में ही एक सितंबर को गर्भपात से जुड़े क़ानूनों में तब्दीली की गई है. अब अगर महिलाओं को नहीं मालूम है कि वो गर्भवती हैं तो वो बाद में गर्भपात नहीं करा सकती हैं.तथाकथित हार्टबीट एक्ट किसी भी शख़्स को यह अधिकार देता है कि छह सप्ताह तक की गर्भवती महिला का गर्भपात कराने के बाद डॉक्टर पर मुक़दमा किया जा सकता है. समर्थकों का कहना है कि इसका उद्देश्य बच्चे को सुरक्षित रखना है.