Tuesday 11th of November 2025 02:12:00 AM
HomeLatest Newsगम्हरिया: 10 पेटी अबैध शराब जब्त, कारोबारी फरार

गम्हरिया: 10 पेटी अबैध शराब जब्त, कारोबारी फरार

सरायकेला: गम्हरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छोटे- छोटे दुकानों में सप्लाई के लिए तस्करों द्वारा 10 पेटी में भरकर लाए गए 120 बोतल किंग्स गोल्ड नामक प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब जप्त किया है। शनिवार को जानकारी देते हुए गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महुलडीह के पुटुडीह के टिकर साहू द्वारा बबलू मुर्मू के घर पर प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब उतारा गया है, जिसे आसपास के इलाकों के छोटे-छोटे दुकानों में सप्लाई करने की योजना थी, जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। जहां से प्रतिबंधित शराब की बोतलें बरामद की गई। हालांकि, दोनों शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वैसे ग्रामीण इलाकों में शराब कारोबारी इस तरह के कारोबार में संलिप्त हैं। इनके द्वारा छोटे छोटे दुकानदारों को शराब की सप्लाई की जाती है, और मनमाने पैसे वसूले जाते हैं। इधर पुलिस के इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments