Monday 15th of September 2025 10:40:58 PM
HomeLatest Newsगढ़वा में चाल धंसने से तीन की मौत

गढ़वा में चाल धंसने से तीन की मौत

चाल धंसने के बाद बिखरे पड़े शव

गढ़वा : गढ़वा जिला के धुरकी थाना क्षेत्र शारदा गांव के कोइरीटोला में मिट्टी का चाल धसने से तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना बुधवार की शाम की है।मृत बच्चों में राजेश राम की दो पुत्री सुप्रियो कुमारी 11 वर्ष, प्रीतिया कुमारी 10 एवं सीताराम रविदास के नाती रामआशीष राम के नाम शामिल हैं।

सभी बच्चे खेलने के लिये घर से निकले थे। लेकिन शाम को जब घर नहीं आये बच्चे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बाद में पता चला कि सभी बच्चे मिट्टी में दबे हुये हैं।मौत होने की खबर मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से मिट्टी हटाकर शव को बाहर निकाला।उधर घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य नन्दगोपाल यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र राम, अखलेश राम, रामेश्वर राम सहित बड़ी सख्या में लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। समाचार लिखे जाने तक शव घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon