Monday 15th of September 2025 10:43:14 PM
HomeBreaking Newsखेत से मटर तोड़ कर खा रहे दो बच्चों को किसान ने...

खेत से मटर तोड़ कर खा रहे दो बच्चों को किसान ने बेहरमी से पीटा

डंडे की चोट दिखाती बच्चे की माँ

गिरिडीह/धनवार : बारी से मटर तोड़ कर खाने के आरोप में एक किसान द्वारा दो नाबालिंग बच्चों को बेरहमी पूर्वक की गई। जिंसमे दोनों बच्चे बुरी तरह से घायल हो गये। इस मामले में लालबाजार निवासी नाबालिंग जख्मी बच्चो की माँ किताबुन खातून ने धनवार थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

थाने को दिये आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार सुबह उसके दोनों बच्चे एहबाब अंसारी 11 वर्ष और आसिफ अंसारी 12 वर्ष घर से पूरब नवलखा डैम की और जा रहे थे। रास्तें में गाँव के ही जहूर मियां के मटर खेत में घुस गए और खाने के लिए कुछ मटर तोड़ लिया। जिसके बाद जहूर मियां ने उसके दोनों बेटो को दौड़ा-दौड़ा कर डंडे से बेरहमी पूर्वक मारने लगा। जब वह अपने बेटो को बचाने गई तो जहूर मियां के अलावे उसकी पत्नी व बेटी ने उसके साथ भी मारपीट की।


इस बाबत आरोपी जहुर मिंया ने बताया कि पिछले दो दिनों से बच्चे आकर मटर तोड़ रहे थे। बच्चों को चेतावनी दी गयी थी। बावजूद पुनः खेत में घुस कर मटर तोड़ रहे थे। घटना के बावत थाने के एएसआई बी. ठाकुर ने बताया कि बच्चे के साथ मारपीट से सम्बंधित आवेदन मिला है। मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी हैं, कार्यवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon