उज्ज्वल दुनिया /खूंटी: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने गांव से लेकर शहर के बीचों-बीच पोस्टरबाजी कर खूंटी पुलिस को खुली चुनौती देने का काम किया है । खूंटी के अलावा अड़की थाना अंतर्गत नौढ़ी, पुरनाडीह, बुधुडीह समेत आसपास के गांव और सड़कों पर पोस्टरबाजी हुई है ।
व्यवसाइयों और आम लोगों में चर्चा
पोस्टरबाजी से शहरवासियों में नक्सली खौफ झलक रहा है । शहर के व्यवसाई भी डरे सहमे हैं और आपस में चर्चा कर रहे हैं । व्यवसायी खुद को अब असुरक्षित महसूस करने लगे हैं, क्योंकि पिछले दो महीनों के भीतर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टरबाजी की घटना हुई है । नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर बताया है कि किसानों की जमीन पर जबरन अधिग्रहण कर डैम, नहर निर्माण, खाद्यह्न फैक्ट्री बनाने के सरकारी साजिश के खिलाफ जनता एकजुट होकर आंदोलन करें । पीएलएफआई/एसपीओ को भगाने के लिए जनता पीएलजीए में भर्ती हो जाए ।
क्या कहते हैं एसपी ?
शहर में नक्सलियों की पोस्टरबाजी से पुलिस पर सवाल उठ रहा है । एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पोस्टर को जब्त कर लिया गया है और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है ।