राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की विशेष अदालत ने खागरागढ़ विस्फोट कांड में दो और लोगों को दोषी करार देते हुए सात-सात साल की सजा सुनाई है। सजा पाने वालों के नाम मुस्तफीजुर रहमान उर्फ साकिब उर्फ तुहीन और कदर काजी उर्फ कादर हैं। मुस्तफीजुर को 26 दिसंबर,2018 और कदर काजी को 28 जनवरी, 2019 को गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके साथ ही इस कांड में सजा पाने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।
जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के चार आतंकियों को कैद
गौरतलब है कि इससे पहले गुनाह कबूल करने वाले जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के चार आतंकियों को एनआइए की विशेष अदालत ने सात-सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। उनके नाम मोहम्मद यूनुस, मतिउर रहमान, जियाउल हक और जाहिरुल शेख हैं।