रेहान संवाददाता ओरमांझी
ओरमांझी (रांची) । हमेशा सुर्खियों में रहने वाला मेदांता हॉस्पिटल फिर से आया सुर्खियों में। मेदांता अस्पताल रांची के हाउसकीपिंग स्टाफ मन्नू पाहन कि कोविड वैक्सीन लेने के बाद मौत हो गयी है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मन्नू पाहन ने एक फरवरी को कोविशील्ड वैक्सीन लिया था। मन्नू मेदांता अस्पताल के इंडोस्कोपी डिपार्टमेंट में काम करता था। रांची के ओरमांझी प्रखंड के कोयलारी गांव का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह अचानक उसकी तबियत खराब होने के बाद अस्पताल लाया गया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मन्नू पाहन ब्रॉड डेड ही लाया गया था। वहीं इस बारे में मेदांता प्रबंधन ने बताया कि मन्नू पाहन हार्ट की समस्या से ग्रसित था।
दूसरी तरफ ग्रामीणों ने बतलाया की मन्न्नू तंदरुस्त थे और कोई बीमारी वगैरह का शिकायत नहीं था। इसका खुलासा 3 फरवरी को ग्रामीणों ने किया। शव का पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है। जिसकी अंतिम रिपोर्ट अभी आना बाकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत का कारण कोरोना वैक्सीन का डोज है या नहीं।