Sunday 14th of September 2025 03:42:24 AM
HomeBlogकोविड सेंटरों का करेंगे निरीक्षण,मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर पहुंचे

कोविड सेंटरों का करेंगे निरीक्षण,मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर पहुंचे

मेरठकोरोना के खिलाफ जंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महानगरों के दौरे पर हैं। सोमवार को सुबह 11 बजे वह हेलीकाप्टर से मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन पहुंच गए। इसके बाद वे कोविड सेंटरों के लिए रवाना हुए। इस दौरान भारी पुलिस बल पहले से ही तैनात की गई थी। मुख्‍यमंत्री के आगमन से पूर्व ही एडीजी राजीव सब्‍बरवाल पुलिस लाइन में मौजूद रहे। साथ ही कुछ स्थानीय नेता भी थे। करीब डेढ़ बजे वे सहारनपुर के जिले के लिए रवाना होंगे। यहां पर भी इनके कार्यक्रम तय कर दिए गए है। कोविड वार्डों की जानकारी लेने के साथ अधिकारियों की बैठक भी लेंगे।

मुजफ्फरनगर कचहरी में कोविड सेंटर का निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक में शामिल नहीं करने पर नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल का दर्द झलक पड़ा। वे फूट-फूटकर रोईं। कहा-भाजपा की चेयरपर्सन हूं। कोविड में दिन रात एक किए हूं। संसद, राज्यमंत्री और सभी अधिकारियों को फोन किया। कहा की किस बात की पर्देदारी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon