कोलकाता : कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार की गईं पश्चिम बंगाल की युवा बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान गोस्वामी ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्होंने राकेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मामले में सीआईडी जांच होनी चाहिए
कोलकाता पुलिस ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पामेला गोस्वामी व उनके एक मित्र को पकड़ा गया है, जिसकी पहचान प्रबीर कुमार डे के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि गोस्वामी के बैग और कार के अन्य हिस्सों से करीब 100 ग्राम कोकीन बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान न्यू अलीपुर में सड़क पर पामेला की कार को रोका। इसके बाद गोस्वामी व उनकी कार की तलाशी ली गई। ऐसे में पुलिस को उनके बैग और कार से कुल 100 ग्राम कोकीन मिला।