उज्ज्वल दुनिया संवाददाता
हजारीबाग। कोविड-19 महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए स्वदेशी तकनीक से तैयार कोविशील्ड विशेष टीकाकरण का व्यापक अभियान शनिवार से शुरू हो गया। टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में कोरोना वॉरियर के रूप में स्थापित हुए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों को कोविशील्ड का टीका दिया गया। जिले में टीकाकरण के लिए बने दो केंद्रों एचएमसीएच व विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले दिन 148 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया गया। इसमें एचएमसीएच केंद्र पर 60 व विष्णुगढ़ केंद्र पर 88 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
टीकाकरण पर प्रशासन की बनी है नजर
जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने टीकाकरण के संपूर्ण गतिविधियों पर अपनी पैनी नज़र बनाए हुए है। उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद व सदर एसडीओ ने भी दोनों केंद्रों का भ्रमण कर चल रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।