कोडरमा। जिले में कोरोना ने ली एक डॉक्टर की जान, आईएमए कोडरमा के अध्यक्ष एवं झासा के पुर्व जिला अध्यक्ष सह पूर्व जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार झा, जो पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो कर राँची के रामप्यारी अस्पताल में इलाजरत थे, उनकी मृत्यु शनिवार की संध्या हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले सीटी स्कैन चेस्ट हुआ था, जिसमें उनका दोनों लंग्स संक्रमित हो चूका था। इसके बाद उन्हें राँची के राम प्यारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे बहुत मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से चिकित्सा जगत में काफी निराशा है तथा सभी लोग मर्माहत है। मेरे लिए तो व्यक्तिगत क्षति है। इधर झासा के राज्य उपाध्यक्ष डॉ. शरद कुमार ने कहा है कि मैं उनको अभिभावक के समान मानता था और वे भी मुझे वही प्यार देते थे। उनके निधन से कोडरमा को बहुत क्षति हुई है।शोक संवेदना प्रकट करने वालों में डीसी रमेश घोलप,एसपी डॉ एहतेशाम बक़रीब, सिविल सर्जन डॉ. एबी प्रसाद, आईएमए के सचिव डॉ. सुजीत राज, डॉ सागरमणि, डॉ. नरेश पंडित, डॉ विकाश चंद्रा, डॉ. अजय कुमार सेठ, डॉ रंजन कुमार, डॉ आशीष कुमार. डॉ हरी दर्शन सिंह, डॉ. रमन कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रंजीत कुमार सहित अन्य सभी चिकित्सक शामिल है। सभी ने एक स्वर में कहा है कि उनके निधन की खबर ने हम सभी को झकझोर दिया है। विदित हो कि तीन वर्ष पूर्व उन्होंने स्वेच्छा से सरकारी सेवा छोड़ दिया था।
कोरोना ने ली एक डॉक्टर की जान, आईएमए कोडरमा के अध्यक्ष एवं झासा के पुर्व जिला अध्यक्ष थे डॉ. संजीव कुमार झा, लगा शोक व्यक्त करने वालों का तांता
RELATED ARTICLES