कोलकाता : बंगाल में मंगलवार को भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3,545 नए मामले आए तथा 49 लोगों की मौत भी हो गई। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 63 हजार 463 हो गई, जिसमें 24,880 एक्टिव केस है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,121 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में रिकवरी रेट बढ़कर 92.88%