Thursday 1st of January 2026 03:14:26 AM
HomeLatest Newsकोयला कामगारों के वेतन समझौता को ले बैठक कोलकाता में 17 को

कोयला कामगारों के वेतन समझौता को ले बैठक कोलकाता में 17 को

नीरज कुमार जैन/संथालपरगना

NCWA-XI के लिए गठित ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑन कोल इंडस्ट्री (जेबीसीसीआइ) की पहली बैठक कोल इंडिया ने निर्धारित कर दी है। कोल इंडिया के महाप्रबंधक (एमपी एंड आईआर) अजय कुमार चौधरी ने पत्र जारी कर जेबीसीसीआई के सभी सदस्यों को सूचित किया है कि 17 जुलाई को कोलकाता में बैठक की तिथि निर्धारित की गयी है। कोल इंडिया मुख्यालय के सभागार में उक्त बैठक होगी। जानकारी रहे की कोयला श्रमिकों का वेतन समझौता 30 जून को ही समाप्त हो चुका है। फलतः बीते दिनों दिल्ली में सेफ्टी कमेटी की बैठक में श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने कोयला मंत्री के समक्ष जेबीसीसीआई की बैठक न होने की चर्चा करते हुए संगठन मे असंतोष होने की बात कही थी। जिस पर कोयला मंत्री ने श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों को आश्वास्त किया था कि 15 जुलाई के बाद कभी भी इसकी बैठक बुलायी जा सकती है। कोल इंडिया मुख्यालय में आयोजित होने जा रही पहली बैठक में ही वेतन समझौता को लेकर चर्चा होने की संभावना कम जान पड़ती है। हालांकि यूनियनों की ओर से वेतन समझौता के लिए अपने स्तर से प्रस्ताव पहले ही प्रेषित करने की जानकारी दे रहे है। पहली बैठक से बातचीत का दौर शुरू होगा। इंटक के विवाद के कारण इंटक को छोड़कर अन्य यूनियनों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments