कोडरमा। पुलिस अधीक्षक डा एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही में एक टाटा सुमो गोल्ड सं0 बीआर 15/ 4107 पर अवैध रुप से शराब बनाने का स्प्रिट लोडकर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर रात्री गस्ती पदाधिकारी एवं पैंथर आरक्षी द्वारा कोडरमा बजरंगवली मंदिर के पास वाहन चैकिंग अभियान प्रारंभ किया गया।
वाहन चैकिंग के क्रम में समय 2.30 बजे टाटा सुमो गोल्ड सं0 बीआर 15/ 4107 को बिहार की ओर जाते हुए देख चालक को रुकने का इशारा किया गया तो टाटा सुमो चालक वाहन को लेकर कोडरमा घाटी की ओर भागने लगा । पीछा करने पर सदर अस्पताल कोडरमा के पास जलवाबाद जाने वाली सडक में घुस गया तथा जलवाबाद निवासी केसर परवेज पे० मो० मनीरउद्दीन के घर के सामने रखा ईटों में ठोकर मारकर चालक अंधेरा एवं पतली गली का लाभ उठा कर भाग गया।
पुलिस ने टाटा सुमो गोल्ड को चेक करने पर शराब बनाने का स्प्रिट पाया गया, जिसे जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। इधर इस बाबत एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि उक्त स्प्रिट कहाँ से आ रही थी और कहां जा रही थी तथा इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। मौके पर कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम समेत अन्य लोग शामिल थे।