Monday 15th of September 2025 04:45:33 AM
HomeBreaking Newsकोडरमा: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया करमा ब्रांच में सेंधमारी का प्रयास

कोडरमा: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया करमा ब्रांच में सेंधमारी का प्रयास

सेंधमारी के बाद आसपास क्षेत्र का मुआयना करती पुलिस


सेंसर अलार्म बजने पर सामान छोड़ भागे अपराधी 

कोडरमा। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया। इस बाबत घटना की जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह ब्रांच खोलने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद घटना की सूचना तिलैया थाना को दी गई। सूचना के बाद तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। इस दौरान अपराधियों के द्वारा घटनास्थल पर छोड़े गए सब्बल, गैस कटर समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में बीती रात बैंक के दीवार को काटकर दो अपराधी शाखा में प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद जैसे ही अपराधियों ने बैंक के लॉकर के ताले को तोड़ने का प्रयास किया। इस बीच लॉकर में लगा सेंसर अलार्म बज उठा। इसके बाद अपराधी अपने सभी सामानों को छोड़कर मौके से रफूचक्कर हो गए।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी बैंक से किसी प्रकार का कोई कीमती सामान व नकदी ले जाने में सफल नहीं हो पाए। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों के द्वारा छोड़े गए सामानों को जब्त कर लिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। खबर भेजे जाने तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी थी।

सब्बल आदि सामान छोड़ कर भागे अपराधी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon