Delhi: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सक्रिय मामले 2,766 बढ़े हैं और वर्तमान में इनकी संख्या 4.10 लाख से ज्यादा हो गई है। इस दौरान पूरे देश में 40 हजार से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं, जिनमें 20 हजार से ज्यादा अकेले केरल से हैं। मरीजों के उबरने की दर लगातार कम हो रही है।
केरल में सप्ताह के आखिर यानी शनिवार और रविवार को पूर्ण लाकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट नहीं आ रही है। पिछले छह दिनों से लगातार राज्य में 20 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं और इसके चलते सक्रिय मामलों में भी वृद्धि हो रही है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई एक बार फिर गंभीर होती नजर आ रही है।