झारखंड सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर बेतहाशा टैक्स लाद दिया है, इसी वजह से पेट्रोल, डीजल,रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही हैं । पेट्रोल की कीमत बढ़ने में झारखंड सरकार की कोई भूमिका नहीं है, हमने एक रुपये भी अधिक टैक्स नहीं लगाया है । अतः सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है । ये बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से कही। वे प्रोजेक्ट भवन में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे ।
केंद्र सरकार जनता से जो वसूल रही है, वो जा कहां रहा है?
हेमंत सोरेन ने कहा कि आम जनता पर टैक्स का बोझ लादा जा रहा है । केंद्र सरकार अलग-अलग उपाय कर आपकी जेब से पैसे निकाल रही है । लेकिन वो पैसा जा कहां रहा है? क्योंकि राज्य सरकारों को तो केन्द्र से पैसा मिल नहीं रहा है । उल्टा हमारे हिस्से का पैसा भी केन्द्र दबाकर बैठा है । जीएसटी का हमारे हिस्से का पैसा भी नहीं मिल रहा है ।
2021 रोजगार देने का साल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने पहले ही घोषणा की है कि 2021 रोजगार सृजन का साल होगा । हम हर विभाग में रिक्त पदों को भरेंगे । केन्द्र सरकार चाहे जितना पैसा दबा कर बैठे, हम अपने झारखंड की जनता को कष्ट नहीं होने देंगे ।