उज्ज्वल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला
हजारीबाग। केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयशंकर पाठक के आवास पर बुधवार की देर शाम को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीति और नीयत दोनों से ही भारतीय अवाम अवगत हो चुकी है। अब पता चल रहा है कि यह आम लोगों की सरकार नहीं, बल्कि कुछ खास लोगों की सरकार है।
गांव- गांव में फैल चुका है किसान आंदोलन
आलमगीर आलम ने कहा कि किसान आंदोलन देश के गांव गांव तक फैल चुका है। कहा कि सब जान चुके हैं कि इस कृषि कानून से देश का भला होने वाला नहीं है। कांग्रेस किसानों के समर्थन में और इस काले कानून के विरोध में लगभग तीन महीनों से उनके साथ है।
संसद से सड़क तक संघर्ष करेगी कांग्रेस
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने निर्णय लिया है कि 20 फरवरी को राज्यस्तरीय किसान ट्रैक्टर रैली गांधी मैदान मटवारी में होगी। इस रैली के माध्यम से केंद्र सरकार को यह संदेश देने की कोशिश होगी कि जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक अपने किसान भाइयों के समर्थन में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहेंगे।
इस प्रेस कांफ्रेंस में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, रामगढ़ विधायक माता देवी, अवधेश कुमार साव, शहजादा, डॉ जमाल अहमद, साजिद हुसैन, साजिद अली खान, संजय तिवारी, शशि मोहन सिंह, शांतनु मिश्रा, गोविंद राम, उदय साव, मजहर हुसैन आदि शामिल थे।