Friday 22nd of November 2024 08:54:32 AM
HomeBreaking Newsकेंद्र ने झारखंड के विकास में हर संभव मदद का दिया भरोसा

केंद्र ने झारखंड के विकास में हर संभव मदद का दिया भरोसा

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांची/ नई दिल्ली । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात के बाद कहा कि केन्द्र सरकार ने झारखंड के विकास में हर संभव मदद का भरोसा दिया है । उन्होंने कहा कि साहिबगंज में पोर्ट और राज्य में सड़कों का जाल बिछाने को लेकर गडकरी जी काफी उत्सुक दिखें ।केंद्र और राज्य सरकार मिलकर विकास को नई गति देंगे ।


इससे पहले मंगलवार को  दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड सरकार को बेहतर प्रदर्शन करने में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। सीएम सोरेन ने यह बात मंगलवार को एक टीवी चैनलों पर इंटरव्यू के दौरान कही। सीएम सोरेन ने कहा है कि केंद्र और राज्य के बीच बेहतर कार्य प्रणाली मजबूत बनी रहे इस पर उनका विशेष ध्यान रहता है।

नितिन गडकरी से दिल्ली में उनके निवास पर भेंट कर प्रदेश में चल रहे विकास परियोजनाओं पर चर्चा की – हेमंत सोरेन


गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ केंद्र सरकार के पक्षपात के सवाल पर उन्होंने कहा कि मौजूदा आर्थिक स्थिति में राज्यों की केंद्र से उम्मीदें अधिक हैं। उम्मीद से कम मिलता है तो स्वभाविक रूप से सौतेला व्यवहार महसूस होता है। केंद्र सरकार उपक्रम सबसे अधिक झारखंड में हैं। इनसे राज्य के व्यवसायिक रिश्तें उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। लेकिन आजादी के बाद से किसी सरकार ने इस दिशा में पहल नहीं की। अब तह तक जाने पर सारी चीजें सामने आ रही हैं। (उनका इशारा केंद्रीय उपक्रमों पर 65 हजार करोड़ से अधिक बकाया की ओर था) सीएम सोरेन ने कहा कि अब गृह मंत्री की ओर से झारखंड को केंद्र का पूरा सहयोग मिलने के आश्वासन के बाद उनकी उम्मीद बढ़ी है। 


झारखंड के विकास के लिए केंद्र से फंड रिलीज नहीं होने के मुद्दे पर गृहमंत्री से वार्ता के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहमंत्री को सारी बातें मालूम रहती हैं। वह यूं ही गृहमंत्री नहीं हैं। उनकी नजर पूरे देश की समस्याओं पर रहती है। सीएम ने आगे कहा कि बहुत बातें रखने के लिए हैं, लेकिन इस समय पर विशेष कार्ययोजना लेकर नहीं आए हैं। वह शिष्टाचार मुलाकात कर रहे हैं। विशेष प्रयोजन के तहत पूरी तैयारी से बाद में दिल्ली आएंगे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments