Wednesday 29th of October 2025 03:01:55 PM
HomeLatest Newsकृषि विभाग में बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं से मिला...

कृषि विभाग में बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल

रांची। विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नौकरी की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर राव द्वारा गठित कमेटी के प्रतिनिधि मंडल से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय छात्रों का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कांग्रेस भवन में सर्वश्री आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉक्टर राजेश गुप्ता छोटू एवं आदित्य विक्रम जायसवाल से मुलाकात की तथा कृषि विभाग में 4000 से अधिक रिक्त पदों पर अविलंब बहाल करने की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। 
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस नेताओं को अवगत कराया है कि झारखंड राज्य की स्थापना के बाद और उसके पूर्व से ही लगभग 30 वर्षों से कृषि विभाग में किसी प्रकार की कोई बहाली नहीं हुई है । 
कमेटी के सदस्य आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव, डा राजेश गुप्ता,आदित्य विक्रम  जायसवाल ने कहा कि कृषि दक्ष छात्रों को बहाल करने की जरूरत है ताकि किसानों को कृषि के क्षेत्र में लाभ मिल सके। पूर्व की भाजपा सरकार ने किसानों को तकनीक से लैस करने के लिए विदेशों तक भेजा था लेकिन इसके कुछ भी फलाफल नहीं निकला। कृषि अधिकारियों की बहाली को लेकर रघुवर दास की सरकार ने आनन-फानन में 2015 में अधिसूचना जारी की गई थी लेकिन वह भी रद्द कर दिया गया । 
कांग्रेस नेताओं ने बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि उनकी बहाली से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ समिति के संयोजक माननीय कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को अवगत कराया जाएगा एवं  उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय में रिक्त पदों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में छात्र संघ के सुशील कुमार सिंह, गुलशन कुमार, ज्ञानचंद बिरूआ, रिषिकेश कुमार, कुंदन कुमार, गौरव तिवारी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments