रांची । झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री मेडिका अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अन्नगड़ा जिला परिषद एवं झामुमो नेता रंथू महली के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली । रंथू महली रविवार से मेडिका अस्पताल में भर्ती हैं । इन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है । इनका इलाज डॉक्टर संजय की देखरेख में हो रहा है।
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने डॉक्टर संजय से इनके सेहत को लेकर बातचीत की, डॉक्टर ने जानकारी दी है कि रंथू महली के बेहतर स्वास्थ्य के लिए डॉक्टरों की टीम लगातार अपना काम कर रही है। बादल पत्रलेख ने मेडिका प्रबंधन से कहा है कि इनके इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए उनका समुचित उपचार किया जाए।
बेटी से किया था वादा, पिता को लेकर खुद आऊंगा
मेडिका अस्पताल में भर्ती झामुमो नेता संजय राय को अपनी गाड़ी में लेकर कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख खुद देवघर जिले के सारवा निकले । श्री बादल ने कहा कि मैंने संजय जी की बेटी को वचन दिया था कि वह ठीक से खाना खाए मैं उनके पिताजी को लेकर खुद घर पहुंच आऊंगा। हमारे लिए खुशी की बात है कि संजय राय स्वस्थ हैं और मैं खुद इन्हें लेकर इनके घर जा रहा हूं।