सरायकेला: कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के ईचाडीह गांव के राशन डीलर शंभूनाथ मांझी का राशन कटौती से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कुकड़ू प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी(एमओ) सिपाही राय ने मामले को संज्ञान लेते हुए राशन डीलर शंभूनाथ मांझी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही एमओ सिपाही राय ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा है कि यदि राशन डीलर द्वारा 24 घंटे के अंदर जवाब सही नही दिया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई कर राशन दुकान की लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
दरअसल ईचाडीह गांव के राशन डीलर शंभूनाथ मांझी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें वो उपभोक्ताओं को साफ तौर पर 1 से 2 किलोग्राम चावल कटौती कर लेने की बातें कह रहे है। साथ वो और उनके पुत्र उपभोक्ताओं के साथ गाली गलौज करते हुए दिख रहे है। वैसे उपभोक्ताओं ने राशन डीलर शंभूनाथ मांझी के खिलाफ राशन का चावल और गेहूं में भी कटौती कर लेने का आरोप लगा रहे है। वैसे सरायकेला जिला में कई ऐसे राशन डीलर है जो कोरोना काल में भी उपभोक्ताओं के राशन कटौती करने से बाज नही आ रहे है, उनकी भी जांच किये जाने की आवश्यकता है।