Friday 22nd of November 2024 07:20:58 AM
HomeBreaking Newsकार्य की गुणवत्ता को नजरअंदाज कर लीपापोती में जुटा है पथ प्रमंडल...

कार्य की गुणवत्ता को नजरअंदाज कर लीपापोती में जुटा है पथ प्रमंडल विभाग का ठेकेदार

बेंगाबाद -चतरो पथ में कराया जा रहा कार्य

शिलान्यास के 15 महीने बाद मार्च लूट के मद्देनजर टूटी है ठीकेदार की नींद

[संजय शरण]
गिरिडीह/ बेंगाबाद : बेंगाबाद –चतरो पथ के राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य का शिलान्यास के 15 माह बीत गये। इस दौरान क्षेत्र के लोग ठीकेदार को ढूंढते रहे लेकिन उसका कंही आता पता नही मिला। थक हार कर लोग उसी उबड़ खाबड़ सड़क पर जान जोखिम में डाल आवागमन करने को बाध्य रहे। अचानक उक्त कार्य के ठीकेदार की नींद टूट गयी और संबंधित ठेकेदार रात के अंधेरे में राइडिंग क्वालिटी में सुधार का कार्य आगामी मार्च माह को देखते हुए शुरू कर दिया। लेकिन कार्य की गुणवत्ता इतनी घटिया क्वालिटी की हो रही है कि स्थानीय लोगों ने गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे है। कार्य की क्वालिटी इतनी घटिया रही कि रात के अंधेरे में किए गए कार्य का चिप्स भोर होते ही तितर-बितर हो गया। ठीकेदार की इस लीपापोती कार्य को देख स्थानीय लोग इसे मार्च लूट का हिस्सा बताने पर तुले है। स्थानीय लोग मुखर होकर ठीकेदार के कार्य का विरोध कर रहे है।

गौरतलब है कि पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल गिरिडीह द्वारा बेंगाबाद-चतरो पथ जीरो किलोमीटर से 27.7 किलोमीटर तक राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य का शिलान्यास बीते 23 अक्टूबर 2019 को तत्कालीन राजस्व भूमि सुधार कला संस्कृति खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अमर कुमार बाउरी के हाथों बेंगाबाद चौक पर किया गया था।

योजना का शिलापट्ट

शिलान्यास के 15 माह बीतने के बाद भी सड़क में बने गड्ढे यथावत रहे। विगत 2 दिनों से ठेकेदार की तंद्रा भंग हुई और मार्च के मद्दे नजर बेंगाबाद चौक पर बने गड्ढे को भरकर लीपापोती की जा रही है ।हालांकि कार्य की गुणवत्ता पर स्थानीय नागरिकों ने सवाल उठाया है और यही वजह है कि सोमवार की रात किए गए कार्य का चिप्स तितर-बितर हो गया। इसके बाद स्थानीय दुकानदारों के शिकायत पर मंगलवार की शाम पुनः गड्ढे को भर दिया गया। बताते चलें कि बेंगाबाद से पारडीह मोड़ तक पथ में सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं। जिससे आवाजाही में आम नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments