मुर्शिदाबाद की 22 सीटों को लेकर दोनों के गठबंधन में पेंच फंस गया है। खबर है कि कांग्रेस का गढ़ रहे मुर्शिदाबाद की पार्टी इकाई जिले की 22 में चार से अधिक सीटें वाममोर्चा को देने को तैयार नहीं है और वामपंथी दल चार पर राजी नहीं हो रहे हैं।
वाममोर्चा का कहना है कि उन्हें कम से कम 6 सीटें चाहिए। क्योंकि माकपा यहां 4 और सहयोगी दलों दो सीटों पर लड़ेगी। लेकिन कांग्रेस चार से अधिक सीटें देने को राजी नहीं है। खबर है कि कांग्रेस जलंगी, डोमकल, भगवानगोला और नवग्राम विधानसभा सीटें वाममोर्चा के लिए छोड़ने को तैयार है। परंतु, वाम नेतृत्व का कहना है कि उक्ता चार सीटों के अलावे भरतपुर और रघुनाथगंज भी उन्हें चाहिए।