Sunday 20th of April 2025 02:45:05 AM
HomeBreaking Newsकांग्रेस की ओर से राजीव गांधी मेगा हेल्थ कार्यक्रम की शुरुआत

कांग्रेस की ओर से राजीव गांधी मेगा हेल्थ कार्यक्रम की शुरुआत

अपना हेल्थ चेकअप करवाते डॉ. रामेश्वर उरावं

रांची के चिरौंदी बस्ती में आयोजित राजीव गांधी मेगा हेल्थ चेकअप कार्यक्रम के दौरान 16 डॉक्टरों की टीम ने करीब 700 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई। इस तरह के मेगा चेकअप कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रांची के सभी 52 वार्डो और राज्य के 14 लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा।

इस राज्य स्तरीय मेगा हेल्थ चेकअप कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि जन्म लेना, बड़ा होना और मृत्यु एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और महात्मा बुद्ध ने भी कहा था कि व्यक्ति बीमार ना हो इसके लिए प्रकृति के अनुरूप चलने की आदत डाली जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थय शिविरों के आयोजन से आमजन पार्टी संगठन से जुड़ेंगे और कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मानवता के दृष्टिकोण से यह एक सराहनीय प्रयास है और इस तरह के अभियान को राज्य हित में जारी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि निशुल्क सुविधा मिलने से राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाली गरीब जनता को काफी मदद मिलेगी।

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को सेवा उपलब्ध कराना एक पुण्य का काम है और किस काम में उनसे जो भी सहयोग बन पड़ेगा वह सहयोग देने के लिए तैयार है।

प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के झारखण्ड प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का गठन ही प्रोफेशनल लोगों के साथ हुआ था लेकिन समय बीतने के साथ प्रोफेशनल समाज दूर होते चले गये । परन्तु वर्तमान समय में इसकी महत्ता को देखते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता शशि थरुर के नेतृत्व में प्रोफेशनल कांग्रेस का गठन किया और पिछले चार वर्षों में संगठन ने प्रोफेशनल समाज को जोड़ने में सफलता प्राप्त किया है ।

प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि आज रांची में मेगा स्वास्थ्य कैंप की शुरुआत की गई है और जल्दी ही इस तरह का कार्यक्रम रांची के सभी वार्डों में आयोजित किया जाएगा और सभी लोकसभा क्षेत्रों में भी प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी की ओर से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।

डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह ,जिनवाणी हॉस्पिटल, नरनौलिस कंपलीट डेंटल केयर ,नर्भे एंड माइंड चर्च कंपलेक्स, आरोग्यं कार्डियक क्लिनिक हीनू,डॉक्टर रोहित श्रीवास्तव, डॉ हर्ष कुमार ,डॉ प्रकाश कुमार,डॉ रत्नेश एंड डॉक्टर अनुभवी, डॉक्टर जे के भगत ने इस स्वास्थ्य शिविर कैंप में अपना महत्वपूर्ण सेवा एवं योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments