कर्नाटक के शिमोगा में करीब आधी रात को जोरदार धमाका हुआ…इस धमाके से कई घरों को नुकसान पहुंचा है । अब तक पुलिस ने 8 लोगों के मौत की पुष्टि की है, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या अधिक है ।
डायनामाइट और जिलेटिन का हुआ इस्तेमाल- पुलिस
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि धमाके में जिलेटिन का इस्तेमाल हुआ है । वहीं पास में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान ने बताया कि एक ट्रक में ब्लास्ट हुआ, उसमें डायनामाइट भरा हुआ था । धमाके के बाद ट्रक में मौजूद 6 मजदूरों की तत्काल मौत हो गई, जबकि पास में मौजूद दो लोग भी धमाके के चपेट में आ गए, जिनकी मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई ।
पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया
शिमोगा पुलिस ने रातोरात पूरे इलाके को घेर लिया । ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा है । स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके के बाद लगा कि धरती हिल रही है। मानों कोई तेज भूकंप आया है । कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने पूरी घटना के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं ।