गिरिडीह/बेंगाबाद : बेंगाबाद-गिरिडीह एन एच 114 ए पर कार टेंपो और ट्रैक्टर के सीधी भिड़ंत में 6 लोग घायल हो गए। घटना गुरुवार की है। जानकारी के मुताबिक बेंगाबाद स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बेंगाबाद में कार्यरत शिक्षिका आसमा खातून अपने निजी कार से विद्यालय से गिरिडीह डेरा जा रही थी। जाने के क्रम में कर्णपुरा पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटो से सीधी टक्कर हो गई और गिरिडीह से बेंगाबाद की ओर आ रही एक ट्रैक्टर जो ऑटो के पीछे थी, उससे भी टक्कर हो गई। घटना में ऑटो और कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि ऑटो चालक गंभीर स्थिति में वाहन में ही फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। इस दौरान कार के एयरबैग खुल जाने के कारण शिक्षिका को भी मामूली चोट आई है। वही टेंपो पर सवार बेंगाबाद के उप प्रमुख की पुत्री आस्था कुमारी सहित चार पांच लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सदर अस्पताल और प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा हैं। इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ऑटो चालक प्यारी दास की मौत हो गयी। जबकि देवघर के पथरोल निवासी ईशाक असांरी व उसकी पत्नी मुनिया बीबी और तीन साल का बच्चा ईनाम समेत ऑटो में सवार बेंगाबाद उप प्रमुख उपेन्द्र कुमार की बेटी आस्था का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में जारी है।