[राजेश कुमार]
गिरिडीह : संदेहास्पद परिस्थिति में महिला और उसके दो बच्चों की मौत का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार देर शाम की है। महिला की लाश फांसी के फंदे से झूलती मिली जबकि दोनों बच्चों की लाश नीचे खाट पर पड़ी थी। एक साथ तीन मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो पंचायत निवासी इसरैल अंसारी की बेटी रुखसाना खातुन (25 वर्ष) और उसके दो बच्चे रियाज (4 वर्ष) व मेराज (02 वर्ष) की मौत हुई है। घटना झारखंड बिहार के सीमा पर चकाई थाना क्षेत्र के पोस्टमारा गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे। भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने स्पस्ट किया कि पोस्टमारा गांव बिहार के चकाई थाना इलाके में पड़ता है। लेकिन भेलवाघाटी थाना से नजदीक होने के कारण वह घटनास्थल पर पहुंचे है।
विदित हो कि घटनास्थल पोस्टमारा गांव जिले के भेलवाघाटी थाना से महज छह किमी की दूरी पर स्थित है। जबकि चकाई थाना से 10 किमी दूर है। घनघोर रूप से उग्रवाद प्रभावित इलाका पोस्टमारा गांव में अक्सर माओवादियों की गतिविधियाँ सक्रिय रहती है। नतीजतन घटना की सूचना के बाद भी जमुई पुलिस थोड़ी विलंब से पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में रुखसाना का उसके पति और गोतनी के साथ विवाद हुआ था। विवाद के बाद रुखसाना ने अपने दोनों बच्चों के साथ खुद को घर के एक कमरे में बन्द कर लिया। काफी देर बाद भी रुखसाना कमरे से बाहर नहीं निकली तो घर के सदस्यों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन दरवाजा नही खुलने पर लोगों ने दरवाजे को तोड़कर कमरे में दाखिल हुए। कमरे के भीतर का दृश्य देख सभी अवाक रह गये। ससुराल वालों ने देखा रुखसाना फंदे में झूल रही थी। जबकि उसके दोनों बच्चे कमरे के भीतर ही मृत पड़े थे। परिजनों की शोर सुन काफी संख्या में पड़ोसी व अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने पड़ोसियों के सहयोग से महिला की लाश को फंदे से उतारा। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घर के सदस्यों व पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। आशंका जतायी जा रही है कि पति और गोतनी से हुये विवाद के कारण ही महिला ने खुद अपने दोनों बच्चों को मारकर स्वंय फांसी के फंदे से झूल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है।