गिरिडीह/धनवार : धनवार पुलिस ने गुरुवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध नकली शराब ले जा रहे एक ऑटो को जप्त कर ऑटो चालक को न्यायिक हिरासत में गिरीडीह भेज दिया है।
इस सम्बंध में धनवार थाना प्रभारी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल कलर का ऑटो से अवैध शराब नावागढ़ चट्टी से ले जाया जा रहा है। जिसके उपरांत त्वरित कार्रवाई कर जाँच की गई तो कबाड़ से भरे एक लाल कलर की ऑटो को माधोपुर से जप्त कर लिया गया।
जाँच के दौरान ऑटो में 7 पेटी में 84 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त हुआ है। जिसमें 72 बोतल रॉयल स्टैग, तथा 12 बोतल इंपेरियल ब्लू पाया गया। पूछ-ताछ के दौरान जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज निवासी ऑटो चालक सूरज कुमार गुप्ता पिता संजय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कबाड़ के आड़ में पिछले कई वर्षों से काम करते आ रहे थे। बताया कि धनवार थाना क्षेत्र के चट्टी निवासी रंजीत साव पिता जीतन नायक के घर से अवैध अंग्रेजी शराब को लेकर मिर्जागंज जमुआ ले जा रहे थे जहां से बिहार भेज जाना था।
छापेमारी के दौरान थाना प्रभारी संदीप कुमार एएसआई सतेंद्र पासवान सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।