Tuesday 27th of January 2026 07:46:09 AM
HomeNationalकपिल मिश्रा ने माफी मांगी, सत्येन्द्र जैन ने वापस लिया आपराधिक मामला

कपिल मिश्रा ने माफी मांगी, सत्येन्द्र जैन ने वापस लिया आपराधिक मामला

नई दिल्ली । दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन की ओर से भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ दायर आपराधिक मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। आज कपिल मिश्रा ने एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहूजा के समक्ष अपने बयानों के लिए माफी मांगी। उसके बाद सत्येन्द्र जैन ने केस वापस ले लिया।

इस मामले में कोर्ट ने कपिल मिश्रा को 31 अक्टूबर 2017 को समन जारी किया था। कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार से बर्खास्त होने के बाद 4 मई 2017 को सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोप लगाया था कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपए दिए थे। ये बयान कई अखबारों में छपे।

याचिका में कहा गया था कि कपिल मिश्रा यहीं तक नहीं रुके। कपिल मिश्रा ने अपने बयान में कहा था कि सत्येन्द्र जैन ने उनसे व्यक्तिगत रुप से कहा था कि केजरीवाल ने अपने रिश्तेदार के लिए पचास करोड़ रुपये जमीन की डील की थी। जब मिश्रा ने केजरीवाल से पूछा तो केजरीवाल ने कहा कि ये एक झूठ है। इसके बाद कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर कहा कि जिस दिन सत्येन्द्र मिश्रा जेल जाएंगे, उस दिन सभी सच का खुलासा हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments