भारत के आंतरिक मामलों में लगातार दखल देने के बाद…..भारत में चल रहे किसान आंदोलन को बिना मांगे समर्थन देने के बाद…..भारत को मानवाधिकार का पाठ पढ़ाने के बाद….कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (@JustinTrudeau) ने भारत से मदद मांगी है । जस्टिन ट्रूडो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (@narendramodi) को फोन कर जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन कनाडा को देने का आग्रह किया है । इस बात की जानकारी खुद भारत के प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”मेरे मित्र जस्टिन ट्रूडो का फोन आया इससे खुशी हुई. मैंने आश्वस्त किया कि भारत कनाडा द्वारा मांगे गए कोरोना टीकों की आपूर्ति को सुविधाजनक बनाने के लिए पूरी कोशिश करेगा. हम जलवायु परिवर्तन और वैश्विक आर्थिक सुधार जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोग जारी रखने पर भी सहमत हुए.”
कनाडा को मजबूर होकर मांगनी पड़ी मदद
कनाडा ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में चल रहे किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया था । जस्टिन ट्रूडो ने कहा था, “कनाडा दुनिया में कहीं भी किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा रहेगा.”
इतना ही नहीं कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत की फार्मा इंडस्ट्री पर भी सवाल खड़े किए थे । अब उनके मदद मांगने पर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है ।